गुजरात चुनाव सेकेंड फेज : PM मोदी ने साबरमती में वोट डाला, 101 साल की मां हीराबा व्हीलचेयर से बूथ तक पहुंचीं
अहमदाबाद :- गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग शुरू हो गई है
उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। दूसरे फेज में करीब ढाई करोड़ मतदाता 833 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे।
व्हीलचेयर से बूथ पहुंचीं हीराबा
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मतदान के लिए व्हीलचेयर से पोलिंग बूथ तक पहुंची। जबकि 80 वर्ष से ज्यादा और अस्वस्थ सीनियर सिटिजंस के लिए घर से ही मतदान करने की भी सुविधा दी गई है। इसके बावजूद 101 वर्ष की हो चुकीं हीराबा खुद बूथ तक पहुंचीं और मतदान कर उन लोगों को संदेश दिया, जो आलस के चलते मतदान करने नहीं जाते।
बूथ में पीएम ने अपनी बारी का इंतजार किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के राणिप इलाके में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया। पीएम जब मतदान करने राणिप पहुंचे तो ढोल - नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। वहीं पोलिंग बूथ में मतपेटी के पास एक महिला खड़ी थी,
इसीलिए मोदी ने अपनी बारी का इंतजार भी किया। वोटिंग के बाद पीएम ने बाहर आकर स्याही का निशान भी दिखाया। इस दौरान चारों तरफ मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी सुबह 10.45 के करीब अहमदाबाद के नारणपुरा में मतदान किया। मोदी की तरह शाह भी वोट डालने के बाद लोगों का अभिवादन करने के लिए सड़क पर चले।
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार समेत अहमदाबाद के नारणपुरा में मतदान किया। इसके अलावा गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेल और आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में मतदान किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया में मतदान किया। वहीं कांग्रेस नेता भरत सोलंकी बोटाद में मतदान करने पहुंचे।
बीजेपी कैंडिडेट हार्दिक पटेल ने विरमगाम में वोट किया।
वोटिंग के बाद पीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा- गुजरात, हिमाचल और दिल्ली के मतदाताओं ने देश के नागरिकों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। इलेक्शन कमीशन को भी बधाई देता हूं। उन्होंने बहुत शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली चुनावी परंपरा विकसित की है।
इसका उत्तम उदाहरण इस इलेक्शन में नजर आया। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात की जनता में सत्य को स्वीकारने का स्वभाव है। इसी स्वभाव के चलते वे लोकतंत्र के इस पर्व में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "गुजरात चुनाव सेकेंड फेज : PM मोदी ने साबरमती में वोट डाला, 101 साल की मां हीराबा व्हीलचेयर से बूथ तक पहुंचीं"
Post a Comment