ब्रेकिंग, बोकारो में बनेगा इंडस्ट्रियल हब : पैसे लेकर 700 एकड़ जमीन देने पर 'सेल' ने दी सहमति
बोकारो : - देश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना अमृतसर - कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत अब विभिन्न इलाको में काम शुरू हो चुका है।
इसके तहत इस कॉरिडोर के 150 से 200 किमी के क्षेत्रफल में औद्योगिक केंद्र भी बनाया जाना है। यह कॉरिडोर पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगा। कॉरिडोर के आसपास औद्योगिक केंद्र स्थापित करने में केंद्र सरकार अनुदान राशि देगी। औद्योगिक केंद्रों में सोलर, प्लांट, लॉजिस्टिक हब व इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर निर्मित किये जाने हैं।
कॉरिडोर में बोकारो व धनबाद भी शामिल
कॉरिडोर के लिए 1839 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाएगा। इसमें 20 बड़े जिले अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, दिल्ली, रूड़की, हरिद्वार, देहरादून, मेरठ, मुज्जफरनगर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गया, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान शामिल होंगे। ये सभी जिले इंडस्ट्रीज के हब भी माने जाते हैं। यह कॉरिडोर 1839 किलोमीटर का ट्रैक होगा। अलग रेलवे ट्रैक भी बनाया जाएगा, जिस पर स्पेशल गुड्स ट्रेन चलेंगी।
इंडस्ट्रियल हब के लिए बोकारो में जमीन चिह्नित
राज्य सरकार ने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत बोकारो में 700 एकड़ जमीन चिह्नित किया है, जो सेल के बोकारो स्टील प्लांट का है। उद्योग विभाग द्वारा इस बाबत सेल से बातचीत की गई। सेल ने प्रारंभिक रूप से भूमि देने पर सहमति जताई है, पर इसके एवज में कीमत की मांग की है। सेल ने वर्तमान में निर्धारित सरकारी दर पर कीमत की मांग की है। उद्योग विभाग द्वारा सेल की इस शर्त के साथ प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " ब्रेकिंग, बोकारो में बनेगा इंडस्ट्रियल हब : पैसे लेकर 700 एकड़ जमीन देने पर 'सेल' ने दी सहमति"
Post a Comment