पूर्वी रेलवे क्रासिंग के डीसी मोड़ से पश्चिमी क्रासिंग के पटेल चौक के पास हो ओवरब्रिज का निर्माण : जिला विकास समिति अध्यक्ष अरविंद गुप्ता


साहिबगंज :- जिला विकास समिति की बैठक एल. सी. रोड स्थित कार्यालय में अनवर अली की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

पूर्वी रेलवे क्रासिंग के डीसी मोड़ से पश्चिमी क्रासिंग के पटेल चौक के पास हो ओवरब्रिज का निर्माण : जिला विकास समिति अध्यक्ष अरविंद गुप्ता



इस अवसर पर साहिबगंज जिला विकास समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से साहिबगंज में पूर्वी एवं पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर साहिबगंज जिला विकास समिति के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। 

पिछले 10 वर्षों में इस बैनर तले कई बार धरना - प्रदर्शन एवं साहिबगंज बंद का आयोजन किया जा चुका है, परंतु ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति वर्षों पूर्व मिल जाने के बावजूद अभी तक इसका निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। इसी समस्या के समाधान के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला विकास समिति के सचिव विनोद कुमार यादव ने कहा कि एल. सी. रोड में ओवरब्रिज निर्माण का जो नक्शा बनाया गया है, उस नक्शे ने साहिबगंज शहर को विध्वंस के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है, इस नक्शे के कारण साहिबगंज शहर के सैकड़ों घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को ध्वस्त किया जाएगा, जिससे हजारों लोग बेघर एवं बेरोजगार हो जाएंगे, इसलिए ओवरब्रिज का निर्माण पटेल चौक से होना चाहिए, जहां आम जनता का नुकसान बिल्कुल भी नहीं होगा।

इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष मो. तुफैल अहमद ने कहा कि जिला विकास समिति के द्वारा पूर्वी एवं पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की जा रही थी, परंतु दोनों स्थानों पर घनी आबादी होने के कारण दोनों स्थानों की जनता इस ओवरब्रिज का विरोध कर रही है। 

विरोध के कारण पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज की स्वीकृति नहीं मिली है, परंतु पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज की स्वीकृति दे दी गई, दोनों जगह की जनता के साथ अलग-अलग दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है।

 बैठक को संबोधित करते हुए विमल कुमार सिन्हा ने कहा कि पूर्वी एवं पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास काफी घनी आबादी है, इस स्थान पर ओवरब्रिज का निर्माण होने से साहिबगंज शहर का विकास होने के बजाय विनाश ज्यादा होगा, इसलिए ओवरब्रिज का निर्माण घनी आबादी से हटकर होना चाहिए।

वहीं बसंत श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ओवरब्रिज बनाने में एक भी मकान ध्वस्त न हो, चाहे इसके लिए ओवरब्रिज की चौड़ाई घटाना ही क्यों न पड़े।
दीपक कुमार पासवान ने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण ऐसे स्थान पर होना चाहिए, जहां आम जनता का नुकसान सबसे कम हो।
 

बैठक में मनोज कुमार गुप्ता, मो. जाहिद खान, असलम अली, अभिजीत शर्मा, नितेश यादव, संजय कुमार मोदी, बृजमोहन केसरी, रोहित यादव, मोहम्मद रब्बानी, अब्दुल सत्तार, अंजन अग्रवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " पूर्वी रेलवे क्रासिंग के डीसी मोड़ से पश्चिमी क्रासिंग के पटेल चौक के पास हो ओवरब्रिज का निर्माण : जिला विकास समिति अध्यक्ष अरविंद गुप्ता"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel