सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया गोड्डा - राजेन्द्र नगर (पटना) साप्ताहिक ट्रेन को रवाना : गोड्डा - पीरपेंती नई रेल लाईन परियोजना को भी केन्द्र सरकार से मिली स्वीकृति
गोड्डा :- सांसद, डॉक्टर निशिकांत दूवे ने शनिवार को गोड्डा से राजेन्द्र नगर ( पटना ) तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को गोड्डा रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गोड्डा - राजेंद्रनगर रेल के उद्घाटन के मौके पर विधायक अमित मंडल, मालदा डीआरएम विकास चौबे सहित रेल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। गोड्डा सांसद ने शनिवार दिन के 1 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
गोड्डा से राजेंदर नगर तक चलने वाली ट्रेन के उद्घाटन के दौरान
सांसद दुबे ने देश के प्रधानमंत्री, रेलमंत्री और रेलवे विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महज डेढ़ वर्ष में ही गोड्डा को दस ट्रेनों की सौगात मिली है।
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से गोड्डा से पीरपेंती नई रेल लाईन परियोजना की भी स्वीकृति मिल गई है। बता दें कि गोड्डा से राजेन्द्र नगर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दौरान सांसद ने जनता को आश्वस्त किया था कि एक माह में गोड्डा के लोगों को गोड्डा - पीरपेंती रेल लाईन के विस्तारीकरण की खुशखबरी देंगें। सांसद ने कहा कि आने वाले मार्च माह तक गोड्डा - पाकुड़ रेल परियोजना की भी स्वीकृति मिल जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जितना मेरे लिए महत्वपूर्ण है, उससे ज्यादा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिये भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि गोड्डा जिला का सर्वाधिक हिस्सा बरहेट व बोरियो प्रखंड में जाता है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक अमित मंडल ने भी अपनी बात जनता के बीच रखी। डीआरएम चौबे ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापन किया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया गोड्डा - राजेन्द्र नगर (पटना) साप्ताहिक ट्रेन को रवाना : गोड्डा - पीरपेंती नई रेल लाईन परियोजना को भी केन्द्र सरकार से मिली स्वीकृति "
Post a Comment