न‌ए साल के स्वागत के लिए आध्यात्मिक नगरी काशी तैयार : जानें क्या है तैयारी? बाबा के स्पर्श दर्शन पर लगी 3 दिन रोक


वाराणसी :- नया साल 2023 को बेहतर तरीके से मनाने के लिए देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में क‌ई तरह की तैयारी चल रही है।

न‌ए साल के स्वागत के लिए आध्यात्मिक नगरी काशी तैयार : जानें क्या है तैयारी? बाबा के स्पर्श दर्शन पर लगी 3 दिन रोक


कई होटलों को बेहतर तरीके से सजाया गया है। मां गंगा के घाट के किनारे भी मेले जैसा माहौल देखने को मिलेगा। लोगों को लुभाने के लिए गंगा पार रेत पर घुड़सवारी और ऊंट आदि रहेंगे, जिनपर बैठकर लोग फ़ोटो बनवाएंगे। ऐसे में नए साल पर मनाए जाने वाले जश्न को देखते हुए पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह से तैयार हैं। 

गंगा घाट पर जहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं अन्य पर्यटन स्थलों पर भी अफसरों की तैनाती की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि नए साल के सेलिब्रेशन में किसी तरह की हुड़दंगई करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं जारी गाइडलाइन का यदि होटल संचालकों द्वारा पालन नहीं किया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई बैठक

31 दिसंबर और 1 जनवरी को गंगा घाट के किनारे उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए भेलूपुर स्थित एक निजी होटल में पिछले दिनों बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में शामिल नाविकों को संबोधित करते हुए काशी जोन के डीसीपी रामसेवक गौतम ने कहा कि कोई भी नाविक लाइफ जैकेट और सुरक्षा उपकरणों के बगैर नाव का संचालन नहीं करेगा। सुरक्षा उपकरणों के बगैर नाव संचालन करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

इसके अलावा कोई भी नाविक क्षमता से अधिक यात्रियों को भी नाव पर नहीं बैठाएगा और किसी भी नाव व बजड़े पर डीजे पार्टी नहीं की जाएगी। यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बैठक में नागरिकों के साथ ही एडीसीपी काशी जोन राजेश पांडेय, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, एसीपी कोतवाली प्रतीक कुमार और जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

बाबा के स्पर्श दर्शन पर 3 दिन के लिए लगी रोक

नव साल के उपलक्ष में श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 3 दिनों तक इस पर प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगा। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा बताया गया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में 31 दिसंबर और 1 व 2 जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर रोक लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार नव वर्ष वीकेंड होने के चलते लोगों की काफी भीड़ एकत्र होने की संभावना है। 

उन्होंने यह भी कहा कि सटरडे संडे के दिन लोग खाली रहते हैं और ऐसे में पिछली बार की अपेक्षा इस बार काफी संख्या में श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की आने वाली भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा श्री काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन पर 3 दिनों तक रोक लगी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान जो भी वीआईपी भक्त आएंगे उनको भी लाइन में लगकर ही दर्शन करना पड़ेगा।

इन स्थानों पर जुटेंगे सैलानी, मनाएंगे जश्न

आध्यात्मिक नगरी काशी में नव वर्ष की पार्टी मनाने के लिए ऐसे तो सभी घाटों पर काफी संख्या में सैलानी जुटेंगे, लेकिन नमो घाट पिछले कुछ माह से काफी चर्चा में है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि काशी के अन्य घाटों की तुलना में नमो घाट पर सर्वाधिक सैलानी जुटेंगे। इसके अलावा रविदास घाट, दशाश्वमेध घाट, बेनियाबाग पार्क, कंपनी गार्डन, गार्डन आफ स्पिरिचुअल विजडम, सारनाथ में भी सैलानियों का जमावड़ा होगा। 

इसके अलावा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों में भी बैरिकेडिंग कराई जाएगी। काल भैरव मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर, मार्कंडेय महादेव मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, मणिमंदिर, बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर, रामेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य जिले के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में इन मंदिरों में भी तैयारियां चल रही हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "न‌ए साल के स्वागत के लिए आध्यात्मिक नगरी काशी तैयार : जानें क्या है तैयारी? बाबा के स्पर्श दर्शन पर लगी 3 दिन रोक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel