रुबिका हत्याकांड मामला : हत्याकांड में बरामद सामान भेजा गया फॉरेंसिक लैब
साहिबगंज :- बोरियो थाना के सहायक अवर निरीक्षक करुण कुमार राय की अगुवाई में दो सदस्यीय टीम,
रविवार की देर शाम रुविका हत्याकांड से जुड़े सभी सुराग व सामानों को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल, रांची रवाना हुए। इसके पूर्व थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने सभी सामग्री के पैकिंग कि अच्छे से जांच की।
आपको बता दें कि रुबिका हत्याकांड में पुलिस ने अपनी जांच व छानबीन के दौरान वारदात स्थल से खून से सने कपड़े, चप्पल, खून लगा गंजी, दारू की बोतलों सहित कुल 22 अपत्तिजनक सामग्री बरामद किया था। उक्त सभी सामानों को फॉरेंसिक विशेषज्ञ की टीम ने वारदात स्थल से एकत्र कर बोरियो थाना में सुरक्षित रखा था,
जिसे रविवार को रांची स्थित लैब भेजा गया। गौरतलब है की रुबिका के पति दिलदार ने अपने मामा के साथ रुबिका को मौत के घाट उतार दिया था और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव के दर्जनों टुकड़े कर इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में गाड़ दिया था।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "रुबिका हत्याकांड मामला : हत्याकांड में बरामद सामान भेजा गया फॉरेंसिक लैब"
Post a Comment