विराट कोहली को सबसे अधिक 7 बार आउट करने वाले गेंदबाज संदीप शर्मा को इस IPL में किसी ने नहीं खरीदा
क्रिकेट
भारतीय गेंदबाज संदीप शर्मा को इस बार किसी भी आईपीएल टीम में जगह नहीं मिली, जिसकी वजह से वह बहुत निराश हैं।
उन्होंने कहा कि- मैं हैरान हूं कि मुझे किसी ने क्यों नहीं खरीदा? मैंने जिस भी टीम के लिए खेला है, अच्छा ही किया है और मुझे सही में लगा था कि कोई ना कोई टीम मेरे लिए बोली जरूर लगाएगी। सच कहूं तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मुझे ये भी नहीं पता कि गलत कहां हुआ। डॉमेस्टिक क्रिकेट में, मैं अच्छा परफॉर्म कर रहा हूं।
आईपीएल में विराट को किया 7 बार आउट
बता दें कि संदीप ने IPL में विराट को सबसे ज्यादा, सात बार आउट किया है। IPL में संदीप शर्मा के आंकड़े कमाल के हैं। इस टूर्नामेंट में खेले 104 मुकाबलों में संदीप ने 114 विकेट निकाले हैं और इसमें इनकी इकॉनमी 7.77 की रही है।
टी20 प्लेयर भी रहे हैं संदीप
संदीप शर्मा भारत के लिए दो टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। संदीप शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। इसके बाद संदीप को फिर कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला। संदीप शर्मा का इंटरनेशनल करियर तो पहले ही लगभग खत्म हो चुका है और अब उनका आईपीएल करियर भी समाप्त हो गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " विराट कोहली को सबसे अधिक 7 बार आउट करने वाले गेंदबाज संदीप शर्मा को इस IPL में किसी ने नहीं खरीदा"
Post a Comment