बिहार में शकील ने जीवित अवस्था में ही नीलम के काट डाले हाथ, कान और स्तन : भागलपुर में श्रद्धा जैसी हत्या


पीरपैती :- बिहार के पीरपैंती निवासी नीलम की दिल्ली की श्रद्धा की तरह ही हत्या कर दी गई

बिहार में शकील ने जीवित अवस्था में ही नीलम के काट डाले हाथ, कान और स्तन : भागलपुर में श्रद्धा जैसी हत्या

उसी के गांव के शकील ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के हाथ, कान और स्तन काट डाले। आरोपियों ने उसका पैर भी काटने की कोशिश की, लेकिन किसी के आने की आहट सुनकर दोनों भाग निकले। इलाज के लिए ले जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।

बता दें कि शनिवार को पीरपैंती थानाक्षेत्र के छोटी दिलौरी के पास सड़क किनारे नीलम देवी (40 वर्ष) की धारदार हथियार से काट - काटकर हत्या कर दी गई। पीरपैंती बाजार के मोहम्मद शकील ने महिला के सिर पर पीछे से हमला किया। फिर उसे सड़क के नीचे खेत में गिरा दिया। वहां पहले से हथियार के साथ मौजूद शकील के भाई मोहम्मद शेख जुद्दीन के साथ मिलकर महिला के हाथ, कान और स्तन काट डाले।

मां ने बेटे को बताई पूरी वारदात

महिला के बेटे कुंदन ने बताया कि वह अपनी मां को साइकिल पर लेकर पीरपैंती बाजार गया था। घर लौटने के दौरान सिंघिया पुल से कुछ दूर आगे मां को उतारकर वह बासा में रुक गया। मां पैदल ही घर जाने लगी। उसी समय शकील और जुद्दीन ने वारदात को अंजाम दिया। उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने चीखना-कराहना सुनकर पिता अशोक यादव को फोन कर घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर खून से लथपथ मां ने बेटे को बताया कि पीरपैंती बाजार के शकील ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर धारदार हथियार से मेरे अंग काट दिए हैं। किसी को आता देख दोनों वहां से भाग गए।

पुलिस ने बरामद किए हथियार

मौके पर एक की चप्पल और गमछा पड़ा हुआ था। पीरपैंती पुलिस ने घटनास्थल से टूटी चुड़ियां और खून से सनी मिट्टी भी बरामद की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य आरोपी शकील और उसके साथी मोहम्मद जुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है। आरोपियों ने मुर्गी काटने वाले चॉपर से महिला के अंगों को काटा था। पुलिस ने इसके अलावा आरोपियों के घर से और भी हथियार बरामद किए हैं।

मृतिका के दुकान पर आता था आरोपी

मृतका के पति अशोक यादव ने बताया कि वह किराने की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी नीलम भी दुकान में बैठती थी। बिना काम के मोहम्मद शकील उसकी दुकान पर आता रहता था। वो अक्सर बिना काम के आता था तो पत्नी ने मना कर दिया कि तुम्हारा चरित्र खराब है, इसलिए दुकान पर मत आना। मना करने पर शकील ने दुकान पर आना बंद कर दिया था, लेकिन खुन्नस पाले बैठा था।

हत्या के बाद इलाके में तनाव

महिला की हत्या के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया है। तनाव को देखते हुए 5 थानों की पुलिस के साथ एसडीओ मधुकांत और एसडीपीओ शिवानंद सिंह अन्य अफसरों के साथ कैंप कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

पैसों के लेनदेन को लेकर था विवाद

एसडीओ और एसडीपीओ ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। एसएसपी बाबूराम ने बताया कि अबतक की जांच में पता चला है कि मृतका ने आरोपी से कुछ पैसे उधार लिए थे। पैसे लौटाने को लेकर एक माह पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। शनिवार को इसी को लेकर आरोपियों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि  एहतियात के तौर पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। कुछ शरारती तत्व अफवाह फैला रहे हैं। अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " बिहार में शकील ने जीवित अवस्था में ही नीलम के काट डाले हाथ, कान और स्तन : भागलपुर में श्रद्धा जैसी हत्या"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel