सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत यादव ने रामपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षकों के बीच अंगवस्त्र और बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण
साहिबगंज :- रामपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के प्रखंड महासाचिव रंजीत यादव के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को कलम और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया,
वहीं कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के दर्जनों छात्र एवं छात्राओं को कंपास, कॉपी, कलम, रबर, कटर आदि सामानों का वितरण किया गया।
मौके पर रंजीत यादव ने कहा कि हम लोगों के द्वारा जो कार्यक्रम चलाया गया है, उससे दर्जनों छात्र एवं छात्राओं को राहत और खुशी मिली है। जो लोग आर्थिक रूप से लाचार हैं, उनके बीच जाकर आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की कोशिश करता रहूंगा, ताकि समाज के जरूरतमंद व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ सके।
सेवानिवृत शिक्षक हरिचरण पासवान ने छात्र एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें, ताकि हमारा समाज, शहर और पूरा देश का नाम रोशन हो सके। वहीं रंजीत यादव ने कहा कि पढ़ाई से मानसिक विकास होता है।
उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आप सभी देश के भविष्य हैं, इसीलिए मन लगाकर अपनी पढ़ाई - लिखाई में ध्यान दें। रंजीत ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य कि कामना की। साथ ही आशा जताया की पढ़ाई के क्षेत्र में यहां के विद्यार्थी साहिबगंज का नाम देश - दुनिया में रौशन करेंगे।
मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिचरण पासवान, नारद यादव, शिक्षक बुद्धदेव, समाज सेवक रणधीर प्रसाद चौरसिया, अरविंद राय, शिक्षक फसाद, मनोज पंडित, संजय कुमार, हीरा देवी, जन्मजय, शशि प्रभा कुमारी सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
0 Response to "सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत यादव ने रामपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षकों के बीच अंगवस्त्र और बच्चों के बीच किया पाठ्य सामग्री का वितरण"
Post a Comment