भारत सरकार के निर्देशानुसार साहिबगंज के अस्पतालों व हेल्थ केयर सेंटरों में भी किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन, कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बीएफ - 7
साहिबगंज :- भारत सरकार के निर्देशानुसार देश के सभी अस्पतालों व हेल्थ केयर सेंटरों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF-7 से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में मंगलवार को साहिबगंज में भी उपायुक्त रामनिवास यादव एवं सिविल सर्जन रामदेव पासवान के नेतृत्व में सभी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी आदि में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में मानव संसाधन उपलब्ध है कि नहीं, अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर कितना है?
पीपीई किट कितनी है। N95 मास्क और वेंटिलेटर की कितनी संख्या है? कोविड वार्ड कितने तैयार हैं? बेड की संख्या कितनी है?
संकट की स्थिति में ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं या नहीं।
रेफरल सर्विसेस की उपलब्धता, डीएलएफ एवं एएलएस एंबुलेंस की उपलब्धता।
आरटीपीसीआर, ट्रुनेट किट आदि की उपलब्धता, अस्पतालों में आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में है या नहीं, सैनिटाइजर आदि की जांच हुई।
वहीं मॉक ड्रिल के माध्यम से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को यह बताया गया कि कोरोना के मरीज को कैसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जा सकता है और उन्हें कैसे आइसोलेट किया जाएगा, इसमें क्या-क्या सावधानी बरतनी है। इसके अलावा सैनीटाइज करने, मास्क, आदि का उपयोग करने एवं जरूरी एहतियात बरतने की जानकारी भी दी गई।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "भारत सरकार के निर्देशानुसार साहिबगंज के अस्पतालों व हेल्थ केयर सेंटरों में भी किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन, कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बीएफ - 7"
Post a Comment