दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज आए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पतना प्रखंड में परिसंपत्तियों का किया वितरण कुल 61 करोड़, 23 लाख की राशि की 27 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
साहिबगंज : नववर्ष के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री झारखंड, हेमंत सोरेन बुधवार को साहिबगंज जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
मुख्यमंत्री बुधवार को पतना स्थित अपने आवास पहुंचे, जहां वह एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित हुए एवं जनता की समस्याओं से रूबरू भी हुए।
इसी कड़ी में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में अभी तक हुई प्रगति से संबंधित समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 61 करोड़, 23 लाख की राशि के कुल 27 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
इस क्रम में आरईओ से 24, कल्याण विभाग से 02, एनआरइपी से 01 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों 42 स्वयं सहायता समूह को 21 लाख का सामुदायिक निवेश निधि एवं 03 क्लस्टर लेवल संगठनों को निबंधन प्रमाण पत्र दिया गया।
वहीं बाल विकास परियोजना अंतर्गत 06 लाभुकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 04 सेविका एवं 02 सहायिका को चयन पत्र व आंगनबाड़ी के बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों भूमि संरक्षण विभाग अंतर्गत पंपसेट का वितरण, धोती-साड़ी योजना अंतर्गत धोती- साड़ी का वितरण, सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न योजना अंतर्गत पेंशन स्वीकृति पत्र, कंबल का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुकों को लाभ, श्रमिकों को जॉब कार्ड का वितरण आदि किया गया।
मौके पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराने हेतु आवेदन भी दिए, जिसका उन्होंने त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
मौके पर राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा, उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पतना, जिले के अन्य वरीय पदाधिकारीगण, प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज आए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पतना प्रखंड में परिसंपत्तियों का किया वितरण कुल 61 करोड़, 23 लाख की राशि की 27 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास"
Post a Comment