इसी साल भारत में होना है वन डे विश्व कप : लेकिन एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी हो रहे चोटिल, इसी पर विशेष कवरेज सिर्फ SBG न्यूज चैनल पर
ऐसा लग रहा है कि वर्ल्ड कप वाले साल में भारतीय विकेटकीपर्स को किसी की नजर लग गई है।
पहले ऋषभ पंत और अब संजू सैमसन चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम पुणे में श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को दूसरा टी-20 मैच खेलेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज संजू सैमसन T-20 सीरीज के बाकी मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
इससे पहले 30 दिसंबर को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत अगले 6 महीनों के लिए इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर हो चुके हैं। ऋषभ को देहरादून से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल लाया गया है, जहां उनके घुटनों के टूटे लिगामेंट का ऑपरेशन होगा।
सैमसन को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ साल के पहले टी-20 के दौरान बाउंड्री रोप के पास गेंद पकड़ने के प्रयास में बाएं घुटने में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें स्कैन के लिए मुंबई के एक्स्पर्ट के पास ले गई, जहां उन्हें आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।
संजू ने टीम के साथ पुणे की यात्रा नहीं की। संजू सैमसन पहले टी-20 में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके थे। ऐसे में आस थी कि बाकी बचे 2 टी-20 मुकाबलों में संजू अपनी योग्यता के हिसाब से खेल दिखाएंगे और बेशुमार उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। पर अब वह उम्मीद भी टूट गई है।
भारत के दो दिग्गज विकेटकीपरों का चोटिल होना इसलिए भी चिंताजनक है, क्योंकि टीम इंडिया को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है। सिर्फ 33 टेस्ट मैचों में 11 अर्धशतक और 5 शतक जड़ने वाले पंत ने साल 2022 में एक भी टेस्ट मैच मिस नहीं किया था।
कंगारुओं के खिलाफ 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन के बूते ही भारत जून में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल सकेगा। भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट विकेटकीपर पंत के बाद सैमसन को उस टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग का सबसे बेहतर विकल्प माना जा रहा था,
क्योंकि हाल ही में घरेलू रणजी ट्रॉफी यानी रेड बॉल क्रिकेट में संजू सैमसन ने कमाल का प्रदर्शन किया है। विकेट के पीछे अपनी फुर्ती और बल्लेबाजी से संजू ने इस दौरान सबको काफी प्रभावित किया था। पर अब संजू भी चोट के कारण लंबे वक्त के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
चोटों का सिलसिला तब शुरु हुआ है, जब साल 2023 के अंत में यानी अक्टूबर-नवंबर में भारत को भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। 12 वर्षों के विश्वकप सूखे को खत्म करने का इससे बेहतर अवसर दूसरा नहीं हो सकता। पर इन चोटों ने टीम इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं। अगर ऋषभ पंत 6 महीने बाद वापसी भी करते हैं,
तो फॉर्म में लौटकर उनके लिए वर्ल्ड कप का हिस्सा बन पाना काफी मुश्किल होगा। 2023 में भारत को 16 टी-20 मैच, 15 वनडे मुकाबले और 8 टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में इन मुकाबलों में विकेटकीपर चुनना टेढ़ी खीर होगी। संजू सैमसन के लिए भी यह वक्त बहुत बुरा है, क्योंकि एक तो उन्हें लंबे वक्त के बाद टीम में मौका मिला और उसके बाद वह केवल एक ही मैच खेल कर चोटिल हो गए।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " इसी साल भारत में होना है वन डे विश्व कप : लेकिन एक के बाद एक भारतीय खिलाड़ी हो रहे चोटिल, इसी पर विशेष कवरेज सिर्फ SBG न्यूज चैनल पर"
Post a Comment