गणतंत्र दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल हुआ पूर्ण : उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने परेड का किया निरीक्षण, 18 विभागों द्वारा निकाली जाएगी झांकी
साहिबगंज : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राम निवास यादव व पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड का मंगलवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
इसके अलावे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में जैप-9 के जवानों की टुकड़ी सहित महिला/पुरूष पुलिस जवान, गृह रक्षा वाहिनी के कैडेरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सार्जेन्ट मेजर व सार्जेन्ट द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया।
ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक -19.01.2023 से चल रहा था। इस दौरान मौके पर उपायुक्त ने सभी का उत्साहवर्द्धन किया साथ ही संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को परेड को लेकर आवश्यक व उचित दिशा - निर्देश भी दिया।
मुख्य आयोजन स्थल सिद्धो - कान्हू स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास करते हुए, उपायुक्त राम निवास यादव ने आयोजन स्थल पर बने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उपायुक्त ने ध्वजारोहण का पूर्वाभ्यास भी किया एवं जवानों की 10 टुकड़ियों द्वारा किये गए परेड कि सलामी ली।
आयोजन स्थल में झंडोत्तोलन के अलावे कुल 18 विभागों द्वारा झांकियां निकाली जा रही है, साथ ही परेड का आयोजन भी किया जाएगा एवं अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। मौके पर स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास किया और उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को मंच पर बैठने एवं अन्य से संबंधित अहम निर्देश दिए।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " गणतंत्र दिवस परेड का फाइनल रिहर्सल हुआ पूर्ण : उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने परेड का किया निरीक्षण, 18 विभागों द्वारा निकाली जाएगी झांकी"
Post a Comment