"ऐ वतन मेरे वतन" का फर्स्ट लुक जारी : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रोल में नजर आईं सारा अली खान, सच्ची घटना पर आधारित है यह थ्रिलर फिल्
मनोरंजन
कल हमारा देश इस साल 74वां गणतंत्र दिवस सामारोह मनाने जा रहा है
मगर इसके पहले ही अमेज़न प्राइम वीडियो ने आने वाली मूवी 'ऐ वतन मेरे वतन' का फर्स्ट लुक जारी किया है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
कन्नन अय्यर के निर्देशन में थ्रिलर ड्रामा
यह फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्रामियों की संघर्ष की कहानी पर बनी है। इसे धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के लिए करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा हैं। डायरेक्टर कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा है। इस फिल्म को दरब फ़ारूक़ी और कन्नन अय्यर ने लिखी है। फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा अली ख़ान एक स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाएंगी।
उषा मेहता के किरदार में आएगी नजर
इस टीजर में एक्ट्रेस सारा अली खान सफ़ेद रंग की साड़ी पहने और स्वतंत्र भारत की आवाज जनता तक रेडियो के माध्यम से पहुंचाती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म में सारा उषा मेहता का किरदार निभाते नजर आएंगी। बता दें कि उषा मेहता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं।
टीजर हुआ रिलीज
अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' दुनिया भर में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा। हाल ही में फिल्म का एक छोटा सा टीजर आउट हुआ है, जिसमें सारा के किरदार की झलक दिखाई गई।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " "ऐ वतन मेरे वतन" का फर्स्ट लुक जारी : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रोल में नजर आईं सारा अली खान, सच्ची घटना पर आधारित है यह थ्रिलर फिल्"
Post a Comment