राहुल - अथिया की शादी में नहीं पहुंचे हार्दिक - कोहली जैसे खास मेहमान : सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया अभी न्यूज़ीलैंड के साथ 3 वनडे मैच की सीरीज खेल रही है।
हालांकि इस सीरीज के स्क्वाड मे टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल नदारद दिखे। क्योंकि उन्होंने अपने शादी के लिए बीसीसीआई से टीम इंडिया से छुट्टी ली थी और 23 जनवरी को केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने साउथ रीति रिवाज से शादी कर ली है। इस शादी से कई महत्वपूर्ण गेस्ट नदारद दिखे, जिसको लेकर सुनील शेट्टी थोड़ा नाखुश दिखे। हालांकि इस शादी मे कई खास अतिथि के शामिल होने की संभावना थी, वो नहीं आ पाए।
आपको बता दें कि इस शादी मे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कई अन्य खिलाड़ी के आने की संभावना थी, लेकिन वो शादी मे नहीं दिखे। इन अतिथियों के नहीं आने पर शेट्टी परिवार की ओर से कहा गया कि न्यूज़ीलैंड सीरीज मे बिजी होने के कारण टीम इंडिया के कोई भी खिलाड़ी नहीं आ पाए।
शादी पर बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि, “इस शादी में सिर्फ हमारे परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए हैं। फेरे हो गए और मैं ऑफिसियल ससुर बन गया, लेकिन इन लॉ शब्द को हटा दिया जाए तो मैं फादर की जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकता हूँ।”
फरवरी में वापसी करेंगे केएल राहुल
अपनी शादी के कुछ समय बाद ही केएल राहुल मैदान पर वापसी करते हुए दिख जाएंगे। केएल राहुल और अथिया IPL 2023 के बाद शादी का रीसेप्शन देंगे। बता दूं कि राहुल ऑस्ट्रेलिया के साथ आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज से मैदान मे वापसी कर सकते हैं। राहुल टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी माने जाते है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "राहुल - अथिया की शादी में नहीं पहुंचे हार्दिक - कोहली जैसे खास मेहमान : सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान"
Post a Comment