हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल के करीब भारत
क्रिकेट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज में भाग ले रही है।
इस सीरीज के अंतर्गत मेजबान दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें टीम इंडिया ने मेजबान टीम को बुरी तरह रौंद दिया है। इस त्रिकोणीय सीरीज में भारत, दक्षिण अफ्रीका के अलावा वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया था और अब उसने दक्षिण अफ्रीका को भी हरा दिया है।
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में एक दौर ऐसा भी रहा जब भारतीय टीम शुरुआत के 8.2 ओवर में 52 रनों पर अपने 2 विकेट गवां दिए थे। यहां से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए भारत के खातिर 115 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप करके टीम के स्कोर को 167 रनों तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।
मुकाबले में भारत द्वारा मिले 168 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर अपने 4 विकेट गवांकर केवल 111 रन ही स्कोर बोर्ड पर टांग पाई।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल के करीब भारत"
Post a Comment