गंगा विलास क्रूज़ से साहिबगंज पहुंचे आगंतुकों का जिला प्रशासन ने किया भब्य स्वागत : स्विट्जरलैंड से साहिबगंज पहुंचे यात्रियों का साहिबगंज के प्रसिद्ध सिल्क स्कार्फ़ एवं मोमेंटो देकर किया गया स्वागत


साहिबगंज : वाराणसी से चला गंगा विलास क्रूज़ कल शुक्रवार की देर शाम साहिबगंज के मल्टी मॉडल टर्मिनल पहुंचा। 

गंगा विलास क्रूज़ से साहिबगंज पहुंचे आगंतुकों का जिला प्रशासन ने किया भब्य स्वागत : स्विट्जरलैंड से साहिबगंज पहुंचे यात्रियों का साहिबगंज के प्रसिद्ध सिल्क स्कार्फ़ एवं मोमेंटो देकर किया गया स्वागत



क्रूज से साहिबगंज पहुंचे आगंतुकों का आज शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
क्रूज़ के यात्रियों एवं आगंतुकों का उपायुक्त राम निवास यादव, विधायक राजमहल विधानसभा क्षेत्र अनंत ओझा, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा समेत जिले के पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया व आगंतुकों का पारंपरिक आदिवासी नृत्य से भी स्वागत किया गया। 

बता दें कि यह क्रूज़ कल शाम से ही शनिवार के दोपहर तक साहिबगंज में ठहरा हुआ था, जहां जिला प्रशासन द्वारा उनके सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम एवं उनके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में आज स्विट्जरलैंड एवं अन्य जगहों से आए यात्रियों को मल्टीमॉडल टर्मिनल का भ्रमण कराया गया। वहीं आगंतुकों ने समीप के गांव का भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्होंने बच्चे और बुजुर्गों से मुलाकात करते हुए गांव की तस्वीरें खींची तथा झारखंड के गांव से जुड़े स्मरण भी अपने साथ ले गए।

यात्रियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि झारखंड में अच्छी धूप है , यहां का वातावरण भी शांत है आगुंतक विदेशी यात्रियों को विधायक अनन्त ओझा, उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक किस्पोट्टा द्वारा साहिबगंज की प्रसिद्ध सिल्क से बने स्कार्फ एवं मोमेंटो आदि भी भेंट किया गया।

वहीं यात्रियों ने ग्रामीणों को नमस्ते एवं जोहार करते हुए उनके विषय में जाना एवं बातचीत के क्रम में सैलानियों ने कहा कि यह उनके लिए जीवन के सबसे सुनहरे स्मरण में से एक है तथा वह इस अनुभव को हमेशा याद रखेंगे। सैलानियों ने कहा कि झारखंड के लोग बेहद मित्रतापूर्वक स्वभाव रखते हैं, साथ ही जिला प्रशासन के लोगों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया है। इसके लिए सभी ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।

उपायुक्त एवं विधयाक राजमहल समेत सभी पदाधिकारियों ने इन विदेशी यात्रियों को क्रूज़ तक छोड़ कर अलविदा कहा। इस क्रम में उपायुक्त ने बताया कि समय की कमी के कारण सैलानियों को ज्यादा भ्रमण नहीं कराया गया, परंतु अगली बार जब यह गंगा विलास क्रूज़ साहिबगंज आएगा, तो इन्हें प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की सैर कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गौरव का विषय है की क्रूज़ यहां रुका एवं सैलानियों को साहिबगंज पसंद भी आया।


Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " गंगा विलास क्रूज़ से साहिबगंज पहुंचे आगंतुकों का जिला प्रशासन ने किया भब्य स्वागत : स्विट्जरलैंड से साहिबगंज पहुंचे यात्रियों का साहिबगंज के प्रसिद्ध सिल्क स्कार्फ़ एवं मोमेंटो देकर किया गया स्वागत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel