उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित : सड़क जाम एवं अतिक्रमण को रोकने को लेकर चलाएं ड्राइव - उपायुक्त
साहिबगंज : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण हेतु विचार - विमर्श किया गया। जहां बरहेट स्थित कुसमा एचएससी सेंटर को केंद्र बनाने हेतु अग्रतर प्रक्रिया करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में गुड समार्टियन पर चर्चा की गई। बैठक में सड़क दुर्घटना में मृत्यु को कम करने, हेतु प्रत्येक थाना में फर्स्ट ऐड बॉक्स एवं स्ट्रेचर देने हेतु विचार- विमर्श किया गया एवं थाना अंतर्गत अस्पताल को टैग करते हुए फर्स्ट एड से संबंधित ट्रेंनिंग कराना सुनिश्चित करने को कहा, ताकि तत्काल दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का रक्त स्राव कम किया जा सके और व्यक्ति की जान बच सके।
इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने सड़क जाम एवं नो पार्किंग ज़ोन में वाहन पार्क करने को लेकर समय-समय पर अभियान चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। बैठक में सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानों आदि को तत्काल खाली कराने एवं सड़क पर निर्माण कार्य हेतु अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर कैमरा लगाना, थाना में ब्रेथ एनालाइजर की उपलब्धता एवं उपयोग, हिट एंड रन के मामले, उनके आश्रितों के मुआवजा की स्थिति से संबंधित समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, वन अनुमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग, सिविल सर्जन कार्यालय के प्रतिनिधि डॉ. रंजन, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित : सड़क जाम एवं अतिक्रमण को रोकने को लेकर चलाएं ड्राइव - उपायुक्त"
Post a Comment