फिल्म "ग़दर 2" अब सिनेमाघरों में 11 अगस्त को होगी रिलीज : गदर में सन्नी देओल ने तो हैंड पंप उखड़ा था, इसमें क्या उखाड़ेंगे? सनी के बेटे का रोल करने वाले उत्कर्ष क्या इस फिल्म में भी आएंगे नज़र
मनोरंजन
पूर्व मे फिल्म "ग़दर 2" की रिलीज डेट मेकर्स द्वारा 26 जनवारी तय की गई थी,
पर अब ये फिल्म 15 अगस्त से पहले यानी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। सन्नी देओल ने फिल्म का पोस्टर (हाथ मे हथौड़ा लिए हुए ) जारी करते हुए लिखा, "हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद है, ज़िन्दाबाद था, ज़िन्दाबाद रहेगा"
बता दें कि जी स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनी 'ग़दर' 2 बॉलीवुड की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा द्वारा किया गया है। पूरे 22 साल बाद अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर सुनहरे परदे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। उत्कर्ष शर्मा निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं और ये "ग़दर - एक प्रेम कथा" मे सन्नी के छोटे से बेटे के रुप मे नज़र आए थे।
आपको तो पता ही है यह फिल्म 'ग़दर एक प्रेम कथा' फिल्म की सीक्वल फिल्म होगी। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मुझे ऐसा लगता है गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल देखना काफी रोमांचक होगा। देखना दिलचस्प होगा की ग़दर एक मे तो सन्नी ने हैंड पंप उखाड़ा था, अब इस "ग़दर 2" मे क्या उखाड़ते हैं?
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "फिल्म "ग़दर 2" अब सिनेमाघरों में 11 अगस्त को होगी रिलीज : गदर में सन्नी देओल ने तो हैंड पंप उखड़ा था, इसमें क्या उखाड़ेंगे? सनी के बेटे का रोल करने वाले उत्कर्ष क्या इस फिल्म में भी आएंगे नज़र"
Post a Comment