IND vs NZ 1st T20 आज, जानिए कितने बजे होगा टॉस और कहां - कहां किया जाएगा मैच का प्रसारण, प्लेइंग इलेवन,
किकेट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच यह मैच रांची के JSCA स्टेडियम में होगा। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर आमने-सामने होंगे। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में कीवीयों का 3-0 सफाया किया और अब टी20 सीरीज भी अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि मेहमान टीम इस मैच में भारत दौरे की पहली जीत हासिल करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद हैं।
कैसी हो सकती है टीम की प्लेइंग इलेवन
पहले टी20 मैच के लिए भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगभग साफ कर दिया है कि ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं लंबे समय के बाद वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पहले टी20 में मौका नहीं मिलेगा, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में भारत को झटका लगा है। वह चोटिल होने के कारण पूरी टी20 सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया पहले टी20 मैच में चार बल्लेबाज, दो ऑलराउंडर और पांच गेंदबाज के साथ उतर सकती है।
बता दें कि इससे पहले दोनों टीमें यहां साल 2021 में टी20 सीरीज के दौरान आमने-सामने आ चुकी हैं। नबंवर 2021 में खेले गए इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था। यह मैच रांची के JSCA स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इससे पहले 7 बजे टॉस होगा।
यहां लुत्फ उठा सकते हैं मैच का
इस टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर किया जाएगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है। वहीं आप Disney+ Hotstar पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " IND vs NZ 1st T20 आज, जानिए कितने बजे होगा टॉस और कहां - कहां किया जाएगा मैच का प्रसारण, प्लेइंग इलेवन,"
Post a Comment