पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित होने के लिए पत्रकार 25 जनवरी तक करें आवेदन : वार्षिक प्रीमियम का 20% राशि पत्रकारों को करना होगा वहन, ऐसे करें आवेदन


रांची : झारखंड की हेमन्त सोरेन सरकार ने झारखंड के समस्त पत्रकारों के लिए पत्रकार  स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा लगभग एक वर्ष पूर्व की थी। 

पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित होने के लिए पत्रकार 25 जनवरी तक करें आवेदन : वार्षिक प्रीमियम का  20% राशि पत्रकारों को करना होगा वहन, ऐसे करें आवेदन


अब सरकार ने इस योजना अंतर्गत पत्रकारों को ग्रुप चिकित्सीय एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराने हेतु झारखण्ड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। बीमा योजना में व्यक्तिगत दुर्घटना एवं ग्रुप मेडिक्लेम का भी है प्रावधान किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बीमा की राशि, 

बीमाधारक मीडिया प्रतिनिधि का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख रुपए की होगी। इसके अतिरिक्त उनके आश्रितों तथा सभी बीमितों को ग्रुप मेडिक्लेम विषयक भी कुल राशि 5 लाख रुपए तक के चिकित्सा खर्च की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह बीमा योजना एक वर्ष के लिए मान्य होगा और साथ ही इसमें प्रतिवर्ष नवीनीकरण का भी प्रावधान होगा।

इच्छुक पत्रकार कैसे करें आवेदन?

झारखण्ड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आच्छादन हेतु इच्छुक पत्रकार/ मीडिया कर्मियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन संबंधी शर्तें एवं प्रावधान निम्नवत हैं।

1. इच्छुक पत्रकार विभागीय वेबसाईट www.prdjharkhand.in में दिए गये Link "Jharkhand state Journalist Health Insurance Scheme" पर Click कर आवेदन कर सकते हैं।

2. आवेदन के साथ विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध QR Code के माध्यम से वार्षिक प्रीमियम के माध्यम से राशि का 20% (3049/- तीन हजार उनचास) पत्रकार / मीडिया कर्मी को स्वयं जमा करना होगा।

3. शेष वार्षिक प्रीमियम की राशि का 80% सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा।

4. किसी भी परिस्थिति में नगद, चेक एवं बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से प्रीमियम की राशि स्वीकार नहीं की जाएगी।


6. इस संबंध में निदेशक, जनसम्पर्क निदेशालय, झारखण्ड, रांची का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

7. बीमा योजना संबंधी शर्तों एवं प्रावधानों की जानकारी विभागीय वेबसाईट www.prdjharkhand.in से प्राप्त की जा सकती है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित होने के लिए पत्रकार 25 जनवरी तक करें आवेदन : वार्षिक प्रीमियम का 20% राशि पत्रकारों को करना होगा वहन, ऐसे करें आवेदन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel