13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हआ मैराथन दौड़ का आयोजन, 150 से ज्यादा धावकों ने लिया भाग
साहिबगंज :13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह मैराथन दौड़ साक्षरता चौक से शुरू होकर समाहरणालय जाकर समाप्त हुआ। इस मैराथन दौड़ में लगभग 150 धावकों ने इसमें हिस्सा लिया। वहीं मैराथन को उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह एवं जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी के दिन एक विशेष पर्व के साथ मनाया जाता है। यह न केवल युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बढ़ावा देता है, बल्कि यह भी ध्यान केंद्रित करता है कि मतदान के मूल अधिकार क्या हैं? यह मैराथन दौड़ भी इसी उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया कि युवा मतदान के प्रति जागरूक और अपने मत के महत्व को जानें।
इस मैराथन प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में -
प्रथम - राम बेसरा - आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रषिक्षण केन्द्र, साहिबगंज
द्वितीय - बिट्टू मरांडी - सकरीगली
तृतीय - सोनोत मरांडी
आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रषिक्षण केन्द्र, साहिबगंज हुए।
महिला वर्ग में
प्रथम - पिंकी कुमारी-डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, साहिबगंज,
द्वितीय - ललिता कुमारी उरांव - साहिबगंज,
तृतीय - क्रांति कुमारी
-डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र, साहिबगंज रहीं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हआ मैराथन दौड़ का आयोजन, 150 से ज्यादा धावकों ने लिया भाग "
Post a Comment