आगामी माघी पूर्णिमा मेला कि तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश
साहिबगंज : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आगामी माघी पूर्णिमा मेला कि तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
इस क्रम उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। जहां उन्होंने बिंदुवार विचार-विमर्श के क्रम में गोताखोर के दैनिक मानदेय से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनडीआरएफ की मांग हेतु पत्र लिखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि राजकीय माघी पूर्णिमा मेला 5 फरवरी 2023 को राजमहल गंगा घाट पर पूजा- अर्चना के लिए भारी संख्या में श्रद्धालूओं के आने की संभावना है, इसी को लेकर तीर्थ यात्रियों को न्यूनतम मूलभूत सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक विचार-विमर्श किया गया।
इस संबंध में उपायुक्त ने घाट में बैरिकेडिंग कराने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि श्रद्धालुओं के द्वारा गंगा स्नान करने में दिक्कत या अप्रिय घटना घटित ना हो। सभी के द्वारा निर्णय लिया गया कि माघी मेला के आयोजन के पूर्व गंगा घाट, रेलवे मैदान, बालू घाट एवं अन्य स्थान, जहां श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ भाड़ होती है, उन ऊबड़ - खाबड़ सभी स्थानों को चिन्हित कर उसका समतलीकरण कराया जाएगा।
बैठक में पूर्व वर्ष की भांति बाहर से आए श्रद्धालुओं या अन्य लोगों की भीड़ एवं वाहन को नियंत्रण करने हेतु तीनों टोल टैक्स वसूली स्थानों पर बैरियर लगाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने राजमहल में उपस्थित सभी सार्वजनिक शौचालय, स्नानागार को खोलने एवं निर्मित सारे शौचालय एवं स्नानागार में पानी की व्यवस्था सुदृढ़ कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति के संबंध में भी चर्चा की गई।
इस क्रम में बाहर से आए एनडीआरएफ जवान एवं पुलिस बलों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को ठहराने की व्यवस्था के संबंध में भी विचार- विमर्श करते हुए आवश्यक एवं उचित निर्देश दिया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "आगामी माघी पूर्णिमा मेला कि तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश"
Post a Comment