राजकुमार राव और नोरा फतेही का गाना "अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का-" हुआ रिलीज : यूट्यूब पर मचा रहा धमाल
मनोरंजन
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है।
एक्टर ने अपनी दमदार अदाकारी से सभी का दिल जीता है। वहीं नोरा फतेही ने भी बेहद कम वक्त में लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। अब ये जोड़ी पहली बार एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई है। राजकुमार और नोरा का गाना ‘अच्छा सिला दिया’ रिलीज हो गया है।
ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा रहा है। हर कोई इस जोड़ी को एक साथ देखकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि राजकुमार राव पहली बार किसी म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बने हैं. इस गाने ‘अच्छा सिला दिया’ को गुलशन कुमार की कंपनी T- सीरीज ने रिलीज किया है। यह गाना पूरी तरह से प्यार और धोखे पर बेस्ड है।
जिसमें नोरा फतेही, राजकुमार राव की प्रेमिका की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही हैं। गाने में देखा जा सकता है कि जैसे गाने के बोल हैं, वैसी ही कहानी भी है। नोरा राजकुमार को प्यार में धोखा देती हैं और उन्हें जान से मारने की कोशिश भी करती हैं, हालांकि राजकुमार बच जाते हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " राजकुमार राव और नोरा फतेही का गाना "अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का-" हुआ रिलीज : यूट्यूब पर मचा रहा धमाल"
Post a Comment