दशकों पुराना शिव मंदिर बारिश की चपेट में, शिवलिंग और मूर्तियां डूबीं, आस्था पर संकट
बारिश से बेहाल साहिबगंज: दशकों पुराना शिव मंदिर जलमग्न, हिन्दू धर्म रक्षा मंच ने प्रशासन से की हस्तक्षेप की मांग
साहिबगंज | 15 जुलाई 2025: पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश ने साहिबगंज जिले की स्थिति गंभीर कर दी है। निचले इलाकों में पानी भर जाने के कारण महाराजपुर स्थित दशकों पुराना शिव मंदिर भी बरसाती पानी की चपेट में आ गया है।
बीती रात मूसलधार बारिश के चलते मंदिर परिसर में पानी भर गया और शिवलिंग पूरी तरह जलमग्न हो गया। साथ ही मंदिर परिसर में स्थापित भगवान नंदी और हनुमान की प्रतिमाएं भी जलस्तर में डूब गईं। स्थानीय नदी-नालों के उफान पर होने से हालात और भी चिंताजनक हो गए हैं।
हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि—
"यह मंदिर हमारे समुदाय की आस्था का केंद्र है। अगर हर बार बरसात में मंदिर पानी में डूबता रहा, तो इसका अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि या तो मंदिर परिसर की समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए या इसे अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। हमारी आस्था पर आंच नहीं आनी चाहिए, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है।"
महतो ने जोर देकर कहा कि यह मंदिर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है और इसे संरक्षित करना प्रशासन का नैतिक दायित्व है।
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ इलाकों में अत्यधिक बारिश की संभावना है जिससे जलजमाव की स्थिति और बिगड़ सकती है।
स्थानीय प्रशासन से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इलाके के लोग मंदिर परिसर की जल निकासी और पुनरुद्धार के लिए तत्काल उपायों की अपेक्षा कर रहे हैं।
0 Response to "दशकों पुराना शिव मंदिर बारिश की चपेट में, शिवलिंग और मूर्तियां डूबीं, आस्था पर संकट"
Post a Comment