सुगौली की बेटी बिहार क्रिकेट टीम अंडर-16 में शामिल : मिल रही बधाई


सुगौली : सुगौली नगर पंचायत के धनही की बेटी बिहार क्रिकेट टीम अंडर-16 की खिलाड़ी बनकर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन कर रही हैं। 

सुगौली की बेटी बिहार क्रिकेट टीम अंडर-16 में शामिल : मिल रही बधाई


धनही निवासी पिता परमात्मा सहनी व माता उषा देवी की पुत्री पुष्पांजलि कुमारी बिहार क्रिकेट टीम अंडर-16 में चयनित होकर कई मैचों में अपने बैट से जलवा दिखा रही हैं। 

वह बचपन से ही खेल के प्रति ज्यादा रुचि रखती थी। हमेशा स्कूल या गांव में अपने सहेलियों के साथ क्रिकेट खेलती रहती थी। गांव के स्कूल से प्राथमिक पढ़ाई कर वह अभी राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कैथवलिया में मैट्रिक की छात्रा हैं। खेल के प्रति रुचि को देख परिजन उसका मनोबल बढ़ाते रहते।

बिहार क्रिकेट टीम अंडर-16 के खिलाड़ियों के चयन के लिए पटना में जांच की जा रही थी। उसके हुनर को देख उसके पिता इस बच्ची को लेकर पटना चले गए। जहां इसके खेल को देख चयनकर्ताओं ने पुष्पांजलि का चयन कर लिया। 

पुष्पांजलि ने बताया कि बिहार टीम की कप्तान वैदेही कुमारी के साथ गोवा, स्वराष्ट्र, सिक्किम व राजस्थान टीम के साथ मैच खेली हैं, जिसमें मैने अपना अच्छा योगदान दिया। मेरे बैट से खूब रन बरसे। मैं राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलकर देश का नाम रौशन करना चाहती हूँ। इस होनहार खिलाड़ी को सैकड़ो लोगो ने बधाई दी है। सुगौली के बेटी को आगे बढ़ते देख लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " सुगौली की बेटी बिहार क्रिकेट टीम अंडर-16 में शामिल : मिल रही बधाई"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel