दिल्ली में खुल चुका है देश का सबसे खूबसूरत गार्डन : पत्नी को काम से दिलाईये छुट्टी और ले जाइए बिना फीस के फूलों की हसीन वादियों में, जानें टाइमिंग और कैसे कर सकते हैं बुकिंग, अमृत उद्यान अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है


ई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन में मौजूद अमृत उद्यान (पहले नाम मुगल गार्डन) 31 जनवरी 2023 को खुल चुका है। 

दिल्ली में खुल चुका है देश का सबसे खूबसूरत गार्डन : पत्नी को काम से दिलाईये छुट्टी और ले जाइए बिना फीस के फूलों की हसीन वादियों में, जानें टाइमिंग और कैसे कर सकते हैं बुकिंग, अमृत उद्यान अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है

अमृत उद्यान अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां के खुशबूदार रंग-बिरंगे फूलों का आकर्षण और अमृत उद्यान का शानदार नजारा न केवल देश के लोगों को आकर्षित करता है, बल्कि विदेशों से भी लोग दिल्ली में इसे देखने के लिए आते हैं। 

अगर आपकी पत्नी पूरा दिन घर पर बोर बैठी रहती हैं, तो यही मौका है, फरवरी से 26 मार्च तक उन्हें यहां घुमाने के लिए ले जा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे आप यहां बुकिंग कर सकते हैं और किस टाइमिंग पर यहां जा सकते हैं। लेकिन उससे पहले जानिए आखिर इस बार अमृत उद्यान में नया क्या है?

​दो महीने तक खुला रहेगा ये गार्डन

राष्ट्रपति भवन के बगीचों में ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन पहले से ही शामिल थे। धीरे-धीरे, हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वनम जैसे और सेक्शन इसमें शामिल किए गए हैं। जहां आमतौर पर अब तक एक महीने के लिए गार्डन खुलता था, वहीं इस साल हर्बल गार्डन, बोन्साई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन दो महीने तक जनता के लिए खुले रहेंगे। इस साल आपको पहले से बुकिंग करनी होगी, क्योंकि एक सीमित स्लॉट ही लोगों को हर दिन दिए जाएंगे।

ट्यूलिप की दर्जन भर किस्में

उद्यान में विशेष रूप से ट्यूलिप की 12 किस्में और गुलाब की 120 किस्में प्रदर्शित की जाएंगी। ये जलकुंभी, गेंदा, दहलिया और अन्य फूलों की पंक्तियों से एकदम अलग हैं। यहां आपको फ्लोरल कार्पेट, म्यूजिकल फाउंटेन और वर्टिकल गार्डन भी देखने को मिल जाएंगे। इस साल का मुख्य आकर्षण 200 साल पुराना शीशम का पेड़ है, यही नहीं दशकों के लिए पुराने बोन्साई के लिए एक अलग से गार्डन भी बनाया गया है। अगर आपको उस पेड़ या पौधे के बारे में और जानना है, तो वहां आप क्यूआर कोड से स्कैन करके भी जानकारी ले सकते हैं।

कोई फीस नहीं

अमृत उद्यान घूमने के लिए कोई फीस नहीं है, लेकिन इसके लिए आपको पहले से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करानी होगी। बुकिंग के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

घूमने की टाइमिंग

आम लोगों के लिए अमृत उद्यान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। लेकिन ध्यान रहे 4 बजे के बाद यहां एंट्री नहीं होती।
वहीं सोमवार को ये गार्डन बंद रहता है। 8 मार्च होली के दिन भी आप गार्डन घूमने नहीं जा पाएंगे।

गेट नंबर 35 से मिलेगी एंट्री

राष्ट्रपति भवन ने अमृत घूमने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट लेने की व्यवस्था की हुई है। राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से एंट्री मिलेगी। रोजाना 20 गाइड उद्यान में आपको हर तरह की जानकारी देने के लिए वहां मौजूद रहेंगे। उद्यान 31 जनवरी से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए भी खुला रहेगा। किसानों के लिए 28 मार्च, दिव्यांगों, सेना व अर्धसैनिक बलों व पुलिसकर्मियों के लिए 30 और 31 मार्च को महिलाओं और जनजातीय महिलाओं के लिए खोला जाएगा।

ऐसे करें बुकिंग

इसके लिए पहले https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx लिंक पर जाएं।
पेज खुलने पर Booking for Udyan Utsav 2023 पर बटन दबाएं।
फिर दूसरा पेज खुलने पर यहां आप ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं।
यहां तारिख और गार्डन घूमने का टाइम स्लॉट भरना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट पर जाएं।
नेक्स्ट पर जाने के बाद दूसरा पेज खुलेगा।
यहां विजिटर्स के नाम और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां आपसे पूछी जाएंगी, उसे भरें।
मोबाइल नंबर डालते ही फोन पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर कैप्चा कोड भरें।
इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन आपका पूरा होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद फोन पर कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " दिल्ली में खुल चुका है देश का सबसे खूबसूरत गार्डन : पत्नी को काम से दिलाईये छुट्टी और ले जाइए बिना फीस के फूलों की हसीन वादियों में, जानें टाइमिंग और कैसे कर सकते हैं बुकिंग, अमृत उद्यान अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel