लगातार 3 गोल्डन डक से सूर्यकूमार ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अपने नाम किए ये शर्मनाक रिकार्ड, इस लिस्ट में अकेले नहीं हैं सूर्या, आइए जानें और किन खिलाड़ियों का नाम रहा है शामिल
क्रिकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।
जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार ढंग से खेल दिखाते हुए मैच 21 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली।
भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप
भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप होती हुई नजर आई। टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सीरीज में लगातार तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार बने। लगातार 3 बार पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद सूर्या ने कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। टीम की पूरी बल्लेबाजी फिसड्डी साबित हुई। कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका।
मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव इस मैच में भी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। लागतर तीसरा गोल्डन खाने के बाद उन्होंने बड़े ही शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
आइए जानते हैं सूर्या ने क्या बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं?
~1. सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी बार गोल्डन डक का शिकार बने। वनडे में ऐसा करने वाले वो पहले बल्लेबाज हैं। इस वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
– 0 (1)
– 0 (1)
– 0 (1)
~2.भारत के इन बल्लेबाजों ने भी वनडे में लगातार तीन बार डक दर्ज किया है।
सचिन तेंदुलकर (1994)
अनिल कुंबले (1996)
जहीर खान (2003-04)
ईशांत शर्मा (2010-11)
जसप्रीत बुमराह (2017-2019)
सूर्यकुमार यादव (2023)
एबी डिविलियर्स 14 साल में 1 बार
(सूर्यकुमार यादव एकदिवसीय इतिहास में द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में तीन गोल्डन डक स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।)
अन्य करीब रहने वाले खिलाड़ी
एडम परोरे बनाम पाक, 2001 – 0(1), 0(1), 0(3)
मार्टिन गुप्टिल बनाम श्रीलंका, 2015 – 0(1), 0(1), 0(3)
~3. सूर्यकुमार यादव के अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक 4 बड़े बल्लेबाज 3 गोल्डन डक का शिखर हुए हैं। लेकिन सूर्या ने सबसे कम मैच खेल के ये रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले इन बल्लेबाजों ने भी वनडे में 3 गोल्डन डक बनाए हैं।
एंड्रू सायमण्ड्स
शोएब मालिक
महेला जयवर्धने
सलमान बट
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "लगातार 3 गोल्डन डक से सूर्यकूमार ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अपने नाम किए ये शर्मनाक रिकार्ड, इस लिस्ट में अकेले नहीं हैं सूर्या, आइए जानें और किन खिलाड़ियों का नाम रहा है शामिल"
Post a Comment