CLOSE ADS
CLOSE ADS

ईडी के वकील का दावा, मनीष सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए तोड़ा मोबाइल, ED ने मांगी 10 दिनों की रिमांड, जमानत अर्जी पर सुनवाई 21 को, केजरीवाल का हाल भी सिसोदिया जैसा होगा - मनोज तिवारी


ई दिल्ली : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया मामले की सुनवाई पूरी हो गई है। 
ईडी के वकील का दावा, मनीष सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए तोड़ा मोबाइल, ED ने मांगी 10 दिनों की रिमांड, जमानत अर्जी पर सुनवाई 21 को, केजरीवाल का हाल भी सिसोदिया जैसा होगा - मनोज तिवारी ईडी के वकील का दावा, मनीष सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए तोड़ा मोबाइल, ED ने मांगी 10 दिनों की रिमांड, जमानत अर्जी पर सुनवाई 21 को, केजरीवाल का हाल भी सिसोदिया जैसा होगा - मनोज तिवारी


ED की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। ED ने कोर्ट से 10 दिनों के लिए मनीष सिसोदिया की रिमांड मांगी है, जिसका मनीष सिसोदिया के वकील दयान कृष्णन ने विरोध किया। अब कोर्ट सीबीआई मामले पर मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर 21 मार्च को सुनवाई करेगा।
 
इस मामले में ED के वकील ज़ोहेब हुसैन ने एक ‘षड्यंत्र’ का दावा किया है। उन्होंने कोर्ट में कहा कि सिसोदिया ने अपने फोन को नष्ट कर दिया, जांच में सबूत का एक महत्वपूर्ण टुकड़ा मिला है। ED ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने ‘घोटाले’ के बारे में गलत बयान दिए हैं। ED ने कहा कि वह अपराधियों के तौर-तरीकों का पता लगाना चाहती है और अन्य आरोपियों के साथ सिसोदिया का सामना करवाना चाहती है। ईडी ने यह भी कहा कि बीआरएस विधायक के कविता और सिसोदिया के बीच राजनीतिक अंडर स्टैंडिंग थी।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने कहा कि नई शराब नीति के जरिए बड़े-बड़े लोगों को फायदा पहुंचाया गया। इस नीति के जरिए दक्षिण भारत की कंपनियों को भी फायदा पहुंचाया गया। ED ने कोर्ट में यह भी दावा किया कि मनीष सिसोदिया ने अन्य लोगों के नाम से सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदे थे।

सुनवाई के दौरान ED ने कोर्ट को बताया कि नई शराब नीति बनाने के पीछे साजिश थी। जांच एजेंसी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में बताया कि साजिश का समन्वय विजय नायर ने अन्य लोगों के साथ किया था। नई शराब नीति थोक विक्रेताओं के लिए असाधारण लाभ मार्जिन के लिए लाई गई थी।

इस दौरान ED ने कोर्ट को विजय नायर और के कविता (BRS MLC) के बीच हुई मीटिंग के बारे में भी बताया। ED ने कहा कि आरोपी बुचिबाबू गोरंटला ने खुलासा किया है कि तब के डिप्टी मनीष सिसोदिया और कविता के बीच राजनीतिक समझ थी,जो विजय नायर से भी मिले थे। बुच्चीबाबू कविता के पूर्व ऑडिटर हैं और फिलहाल जमानत पर हैं|

ED ने कोर्ट को यह भी बताया कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की मीटिंग में प्राइवेट कंपनियों को दिए जाने वाले 12% थोक लाभ मार्जिन पर कभी चर्चा नहीं की गई। ED ने कहा कि मनीष सिसोदिया के कहने पर ही 12% मुनाफा बढ़ाया गया।

मनीष सिसोदिया के वकील दयान कृष्णन, मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि शराब नीति LG द्वारा स्वीकार की गई थी, जिन्होंने इसकी जांच की होगी। वकीलों ने तर्क दिया है कि अब यह ‘एजेंसियों के लिए गिरफ्तारी को एक अधिकार के रूप में लेने का फैशन’ बन गया है। उन्होंने PMLA एक्ट को ‘कठोर’ कानून भी करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि नीति बनाना कार्यपालिका का काम है जो जांच के कई लेवलों से गुजरती है।

केजरीवाल का भी होगा सिसोदिया जैसा हाल 

ED द्वारा मनीष सिसोदिया पर शिकंजा कसने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी मनीष सिसोदिया जैसा हाल होगा। उन्होंने कहा, “मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि भविष्य में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का भी जेल में बंद मंत्रियों सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसा हश्र होगा। आप एक इंसान को धोखा दे सकते हैं, लेकिन आप भगवान को धोखा नहीं दे सकते। जिस तरह से दिल्ली के खजाने को लूटा गया है, मुझे नहीं लगता कि कोई अपराधी या भ्रष्टाचारी बच पाएगा।”

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

1 Response to "ईडी के वकील का दावा, मनीष सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए तोड़ा मोबाइल, ED ने मांगी 10 दिनों की रिमांड, जमानत अर्जी पर सुनवाई 21 को, केजरीवाल का हाल भी सिसोदिया जैसा होगा - मनोज तिवारी "

  1. साहिबगंज न्यूज़ पढ़ने में बहुत अच्छा है, क्योंकि बहुत ही सरल और आसान भाषा में छापा जाता है। साथ साथ सही खबर दिया जाता है।

    ReplyDelete
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel