लॉस एंजिल्स की सड़कों पर बिना कपड़ों के दिखीं हॉलीवुड अभिनेत्री अमांडा बाइंस, मानसिक तनाव की शिकार


'व्हॉट अ गर्ल वॉन्टस' और 'रोबॉट्स' जैसी सक्सेसफुल फिल्में करने वालीं हॉलीवुड एक्ट्रेस अमांडा बाइन्स (36) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 

लॉस एंजिल्स की सड़कों पर बिना कपड़ों के दिखीं  हॉलीवुड अभिनेत्री अमांडा बाइंस, मानसिक तनाव की शिकार


लॉस एंजलिस की सड़कों पर उन्हें नग्न अवस्था में पाया गया। फिलहाल अमांडा अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। सोशल मीडिया पर उनके बारे में यह जानकारी आग की तरह फैल गई है।

कार को रोक कर मांगी मदद

अमांडा को 72 घंटे की निगरानी में रखा गया है। जिस वक्त वह नग्न अवस्था में थीं, उस दौरान वह अकेली थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने खुद ही एक कार को रोका और इमरजेंसी नंबर 911 मिलाकर अपने लिए मदद मांगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट की खबर के अनुसार, अमांडा पिछले कई समय से अपने परिवार के टच में नहीं हैं। इतना ही नहीं, बल्कि वह पिछले कई समय से अपनी दवाएं भी ठीक से नहीं ले रही हैं।

फैंस ने जताई चिंता

अमांडा बाइन्स के इस अवस्था में पाए जाने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वैसे ही फैंस के कमेंट भी आना शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा, ''अमांडा बाइन्स बहुत कुछ पाने की हकदार हैं। उनपर इतना प्रेशर है और चाइल्ड स्टारडम की वजह से भी कहीं न कहीं उनकी यह हालत हुई है। वह कितनी टैलेंटेड हैं। उनके बारे में यह सुनकर मेरा दिल टूट गया है।

ब्रेकअप ने बढ़ाई टेंशन

बता दें कि अमांडा और पॉल आखिरी बार दिसंबर 2022 में साथ दिखे थे। दोनों का ब्रेकअप होने के बाद ही अमांडा की बिगड़ी दिमागी हालत की खबर पहली बार सामने आई थी। इसी दौरान इस बात का खुलासा हुआ था कि एक्ट्रेस 2013 से बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बाद का दावा किया गया है कि अमांडा को ड्रग्स की भी लत है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "लॉस एंजिल्स की सड़कों पर बिना कपड़ों के दिखीं हॉलीवुड अभिनेत्री अमांडा बाइंस, मानसिक तनाव की शिकार "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel