त्रिपुरा चुनाव के बाद हिंसा के आरोपों की जांच करने गए विपक्षी सांसदों पर हमला, कारों में हुई तोड़फोड़, राजनीतिक माहौल गरमाया
अगरतला (त्रिपुरा) :
त्रिपुरा के अगरतला में शुक्रवार को उपद्रव की खबरें सामने आई हैं
कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि राज्य में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के आरोपों की जांच करने के लिए जो सांसदों का दल दो दिवसीय यात्रा पर गया था, उस पर हमले हुए हैं।
इतना ही नहीं उपद्रवियों ने नेताओं की कार में भी तोड़फोड़ की
लेफ्ट ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस और CPI(M) के जो सांसद इस टीम में शामिल थे, उन्हें बवाल के तुरंत बाद ही घटनास्थल से भागकर हमले से जान बचानी पड़ी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह सांसद त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के बिशालगढ़ गए थे, जहां से चुनाव के ठीक बाद हिंसा की खबरें सामने आई थीं।यहीं पर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और तीन वाहनों में तोड़फोड़ भी की।
घटनाक्रम पर पुलिस का बयान
अगरतला पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सिपाहीजाला जिले में उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद राज्य का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस बीच, माकपा ने कहा है कि संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के दौरे को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है। सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) ज्योतिष्मान दास चौधरी ने बताया कि हमले में सभी सांसद सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही फैक्ट फाइंडिंग टीम की तरफ से इस्तेमाल किए गए कुछ वाहनों को अज्ञात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " त्रिपुरा चुनाव के बाद हिंसा के आरोपों की जांच करने गए विपक्षी सांसदों पर हमला, कारों में हुई तोड़फोड़, राजनीतिक माहौल गरमाया"
Post a Comment