मनीष कश्यप को झटका, चार दिनों का बढ़ा रिमांड, अब बिहार और तमिलनाडु पुलिस जमकर करेगी पूछताछ
पटना : तमिलनाडु फर्जी वीडियो प्रकरण मामले में मनीष कश्यप को जबरदस्त झटका लगा है।
कोर्ट द्वारा इन की रिमांड अवधि को अगले चार दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। पहले कोर्ट ने एक दिन रिमांड पर लेकर पुलिस को कहा था कि आप मनीष कश्यप से पूछताछ कर सकते हैं।
इधर दूसरी ओर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को बिहार बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। बता दें कि आशुतोष कुमार के नेतृत्व में राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में जगह-जगह इस बंद को सफल बनाने के लिए लोग सड़क पर उतरे थे और बिहार सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "मनीष कश्यप को झटका, चार दिनों का बढ़ा रिमांड, अब बिहार और तमिलनाडु पुलिस जमकर करेगी पूछताछ"
Post a Comment