पीएम नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ तीर्थ अभियान" का असर,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बजरंगी यादव ने कि ठाकुरबाड़ी मंदिर की साफ–सफाई
साहिबगंज : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आरंभ हुए "स्वच्छ तीर्थ अभियान“ का असर साहिबगंज में भी हो रहा है। बीते दिनों अपने साहिबगंज प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने यहां उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर यहां के देवालयों की साफ–सफाई की थी।
वहीं राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने भी यहां के विभिन्न मंदिरों में दीवार लेखन किया था। इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बजरंगी यादव ने अपने पैतृक गाँव महादेवगंज स्थित श्री श्री 1008 गोपाल दास जी महाराज ठाकुरबाङी मंदिर में श्रमदान करते हुए मंदिर की साफ–सफाई की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अभियान ने आध्यात्मिक स्थलों की स्वच्छता व समुचित रख-रखाव हेतु देश भर में नई चेतना का सृजन किया है। उन्होंने ठाकुरबाड़ी मंदिर में पूजा–अर्चना की। कहा कि प्रभु श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का पावन अवसर सभी के जीवन में सुख-सौभाग्य लेकर आए।
उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि हम सभी अपने आस-पास के धार्मिक स्थलों को स्वच्छ, सुंदर व दिव्य बनाएं। उन्होंने बताया कि साहिबगंज स्थित भरतिया कॉलोनी के भव्य श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी 2024 तक श्रीराम कथा, भव्य महाआरती एवं अखंड रामायण का पाठ का आयोजन किया जा रहा है।
भक्तजन यहां आकर पूजन–भजन कर पुण्य के भागी बन सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने दीप प्रज्वलित कर और कार सेवकों को सम्मानित कर यहां भव्य राम मंदिर का उद्घाटन किया था।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "पीएम नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ तीर्थ अभियान" का असर,भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बजरंगी यादव ने कि ठाकुरबाड़ी मंदिर की साफ–सफाई"
Post a Comment