सड़क सुरक्षा माह–2024, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
साहिबगंज : सड़क सुरक्षा माह–2024 के 16वें दिन जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप के नेतृत्व में जिला के सभी प्रखंड, चौक एवं थाना में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं यातायात नियमों का पालन करना है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटना में मृत्यु दर में अंकुश लगाया जा सके।
मौके पर सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पंपलेट वितरण किया गया, साथ ही सभी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाया गया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप, एमवीआई विजय गौतम, साथ ही सड़क सुरक्षा सदस्य, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज प्रसार एवं आईटी सहायक राजहंस एवं अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "सड़क सुरक्षा माह–2024, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक"
Post a Comment