आज लगेगा रोजगार मेला, योग्य और बेरोजगार युवक आवेदन कर पा सकते हैं नौकरियां
साहिबगंज : जिला नियोजनालय के तत्वधान में उपायुक्त कार्यालय के निकट, रविवार को सिद्धो–कान्हु सभागार में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरुआत 11:00 बजे दिन से होगी। ऐसे युवक जो मैट्रिक, इंटर,
डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, ग्रेजुएशन या अन्य कोर्स की शिक्षा लेने के बाद भी बेरोजगार बैठे हैं, तो उनके लिए यह अच्छा मौका है। वह सभागार में उपस्थित होकर रोजगार के लिए अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं।
उक्त जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी है। जिला नियोजनालय के तत्वधान में ग्रुप 4, सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा गार्ड, निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानो में सुरक्षा गार्ड के लिए कुल 500 से अधिक रिक्तियां अधिसूचित की गई है।
जिसके लिए अभ्यर्थी की योग्यता दसवीं पास व उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थी को वेतन 12000 से 21000 तक मिलेगा। इसका कार्यक्षेत्र समस्त भारत वर्ष में होगा। वहीं, इस अभ्युक्ति में केवल पुरुष उम्मीदवार ही मान्य होगा।
उन्होंने बताया कि एएनएम, जीएनएम, कंप्यूटर ऑपरेटर, पारा मेडिकल स्टाफ, ऑपरेटर, ड्राइवर, हेल्पर, बीमा कंपनी, होटल सेक्टर के स्टाफ सहित अन्य पदों पर भी नियुक्ति होनी है। वहीं जिला से आठ नियोजक और कई विभागों की नौकरियां भी योग्य उम्मीदवारों को उपलब्ध होंगी।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "आज लगेगा रोजगार मेला, योग्य और बेरोजगार युवक आवेदन कर पा सकते हैं नौकरियां "
Post a Comment