जोगबनी भाया फ़ारबिसगंज दरभंगा रेल खण्ड पर ट्रेन परिचालन आजादी के बाद पहली बार
जिस पल का इस क्षेत्र के वासी बाट जोह रहे थे उस आशा को पीएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उदघाट्न करके पूरी की गई है: भुलन दुबे
साहिबगंज : आजादी के बाद पहली बार जोगबनी से वाया फ़ारबिसगंज·दरभंगा रेल खण्ड पर ट्रेन परिचालन के साथ–साथ सीमावर्ती अररिया जिला के कोसी, मिथिला, चंपारण और उत्तर बंगाल जाने के लिए सीधी रेल सेवा प्रदान करने के लिए वेटरंस इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भुलन दुबे ने आम लोगों सहित पीएम नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है।
जारी प्रेस बयान में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से जिस पल का इस क्षेत्र के वासी बाट जोह रहे थे, उस आशा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करके पूरी की गई है। जिससे इस क्षेत्र के व्यवसायियों, किसानों,
विद्यार्थियों सहित आम यात्रियों को भी बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज का दिन इतिहास के पन्नों में पिरोया जाएगा। दुबे ने इस ऐतिहासिक पल के लिए आवाज बुलंद करने वाले समाजिक युवाओं, ग्रामीणों, पत्रकारों और स्वयंसेवी संगठनों के लोगों को भी बधाई दिया है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जोगबनी भाया फ़ारबिसगंज दरभंगा रेल खण्ड पर ट्रेन परिचालन आजादी के बाद पहली बार"
Post a Comment