सभी पंचायतों में जल्द से जल्द 10-10 चापानल लगाएं जाएं, जहाँ चापानल खराब हो गए है, जल्द से जल्द मरम्मती कराएं
साहिबगंज : शनिवार को स्थानीय परिसदन में मंत्री, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य,पंचायती राज एवं NREP, विशेष प्रमंडल सहित) झारखंड, आलमगीर आलम द्वारा जिला स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया की अबुआ आवास में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना सुनिश्चित करें। सही लाभुकों को इस योजना से लाभ मिले। राज्य सरकार द्वारा तैयार की गई आरक्षण कोटि के अनुसार अबुआ आवास लाभुकों को आवंटित हों।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित रूप से स्वास्थ्य कर्मी जाएं एवं जहां स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी है , वहां पर जल्द से जल्द डॉक्टर की बहाली की जाए। उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी पंचायत में जल्द से जल्द 10-10 चापानल लगवाने एवं जहाँ-जहाँ चापानल खराब हो गए हैं, विभाग द्वारा जल्द से जल्द मरम्मती करा लें।
इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला समाज कल्याण, जिला पशुपालन, जिला भूमि संरक्षण, जिला कृषि, जिला मत्स्य, जिला उद्यान, जिला सहकारिता, सामाजिक सुरक्षा,श्रम विभाग, जिला उद्योग, उत्पाद विभाग, जिला खेल विभाग, जिला गव्य विकास,
जिला पंचायती राज, जल छाजन, जिला उद्यमी, जिला योजना, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, कल्याण,जिला आपूर्ति, नगर पंचायत राजमहल, जिला परिषद, NREP, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, लघु सिंचाई,
REO, गंगा पंप नहर, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार एवं सभी विभागों के पदाघिकारी उपस्थित थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "सभी पंचायतों में जल्द से जल्द 10-10 चापानल लगाएं जाएं, जहाँ चापानल खराब हो गए है, जल्द से जल्द मरम्मती कराएं"
Post a Comment