साहिबगंज, राजमहल और बोरियो में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा "नारी शक्ति फिटनेस दौड़"
साहिबगंज : युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्रन के निर्देशानुसार शनिवार को नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले "नारी शक्ति फिटनेस दौड़" प्रतियोगिता का आयोजन साहिबगंज शहर के गैस गोदाम से लेकर काली मंदिर प्रांगण तक किया गया।
यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सदस्य चंदन और कौशर के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। चंदन ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविकांत तांती, चंदन कुमार ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में नीलू कुमारी प्रथम स्थान पर, सुकून कुमारी द्वितीय और तृतीय स्थान पर रेणु कुमारी रहीं। इस दौरान चुलबुली, खुशी, निशा, रेणु, प्रीति, सिया, ममता, सुहानी, सोनम, अर्चना, रानी, आकांक्षा, रूपा, ज्योति, छोटी, नेहा, पूजा आदि कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
वहीं नेहरू युवा केंद्र द्वारा राजमहल प्रखंड में भी "नारी शक्ति फिटनेस दौड़" प्रतियोगिता का आयोजन उत्क्रमित +2 हाई स्कूल मंगलहाट में किया गया, जहां कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नंदिता कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय और रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार "नारी शक्ति फिटनेस दौड़" प्रतियोगिता का आयोजन बोरियो प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सोती चौकी पंगड़ो में भी किया गया। जिसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सरिता कुमारी प्रथम, रूबी कुमारी द्वितीय और सोफिया खातून तृतीय स्थान पर रहीं।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "साहिबगंज, राजमहल और बोरियो में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा "नारी शक्ति फिटनेस दौड़""
Post a Comment