जिला परिषद परिसर में आयोजित हुआ "नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम" पीएम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को विधायक अनंत ओझा ने मातृशक्ति के सामने रखा


साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा ‘‘नारी शक्ति संवाद‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिला परिषद परिसर में आयोजित हुआ "नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम" पीएम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को विधायक अनंत ओझा ने मातृशक्ति के सामने रखा

इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी "नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम“ को वर्चुअल मध्यम से संबोधित किया। इस कड़ी में नगर परिषद क्षेत्र के जिला परिषद मार्केट के उत्सव बैंक्वेट हॉल में "नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम" में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन को महिलाओं ने सुना।    

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अनन्त कुमार ओझा उपस्थित रहे।  विधायक ने मातृशक्ति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। इस अवसर पर राजमहल विधायक अनन्त कुमार ओझा ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया। 

विधायक ने कहा कि मातृशक्ति ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। उन्होने कहा कि इस बार राजमहल विधानसभा सीट भी भाजपा के खाते में जाएगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पंकज चौधरी, कार्यक्रम संयोजक संजय पटेल, नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानन्द साह, जिला मंत्री चाँदनी देवी, मंजु पटवा, संगीता सिन्हा, राखी शर्मा, कुंदन साह, मनोज पासवान, दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता सहित समूह से जुड़ी मातृ शक्ति मौजूद थीं।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to " जिला परिषद परिसर में आयोजित हुआ "नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम" पीएम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को विधायक अनंत ओझा ने मातृशक्ति के सामने रखा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel