समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद को मिला "इंडिया नेशनल अवार्ड 2024" ,शुभचिंतकों ने दी बधाई
साहिबगंज : रांची शहर के बिरसा चौक (हटिया स्टेशन रोड) निवासी एवं जानेमाने उद्यमी रामाशंकर प्रसाद को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए "इंडिया नेशनल अवार्ड-2024" से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें एक मासिक पत्रिका पुलिस-पब्लिक रिपोर्टर के प्रबंधन द्वारा होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित एक समारोह में रांची के विधायक सीपी सिंह के हाथों प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि रामाशंकर प्रसाद समाजसेवा के क्षेत्र में विगत तकरीबन तीन दशक से सक्रिय हैं। कोरोना संक्रमण काल के दौरान उन्होंने पीड़ित मानवता की सेवा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। लगभग दो महीने तक लगातार गरीबों के लिए लंगर चलाते रहे।जरूरतमंदों को आवश्यक दवाएं व अन्य उपयोगी सामग्री भी पहुंचाते रहे।
रामाशंकर प्रत्येक वर्ष अपने माता की स्मृति में विगत लगभग 15 वर्षों से गरीबों के बीच कंबल और गर्म वस्त्रों का वितरण भी करते रहे हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें "इंडिया नेशनल अवार्ड-2024" के लिए चयनित किया गया।
उन्हें यह सम्मान प्राप्त होने पर साहिबगंज के समाजसेवी भुलान दुबे, अनुराग राहुल, गोपाल कृष्ण झा, दीपक प्रसाद, अजय सिन्हा, नरेश प्रसाद, जयंत झा, धर्मेंद्र गिरी, संजय कुमार, विजय शर्मा सहित अन्य शुभचिंतकों, मित्रों/रिश्तेदारों ने बधाई दी है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद को मिला "इंडिया नेशनल अवार्ड 2024" ,शुभचिंतकों ने दी बधाई"
Post a Comment