होली स्पेशल ट्रेन, मालदा टाउन से आनंद विहार के बीच इन स्टेशनों पर होगा ठहराव,जानें साहिबगंज के अलावा किस स्टेशन पर होगा स्टॉपेज
साहिबगंज : होली के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मालदा रेल मंडल ने बड़ा निर्णय लिया है। मालदा टाउन से आनंद विहार रेलखंड पर दो ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसका सीधा लाभ इस रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को मिलेगा।
03435/36 मालदा – आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन न्यू फरक्का, बरहरवा के अलावा साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से होली के दौरान ट्रेनों में बढ़ने वाली भीड़ पर नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी।
बता दें कि रेलवे आगामी 25 मार्च और 01 अप्रैल को मालदा से इन ट्रेनों का परिचालन करेगी। वहीं, आनंद विहार टर्मिनल से 26 मार्च एवम 2 अप्रैल को इन ट्रेनों का परिचालन होगा। तो अगर आप भी होली के दौरान घर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक बड़ी खुशखबरी बनकर सामने आई है। इस ट्रेन की बुकिंग शुरु कर दी गई है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "होली स्पेशल ट्रेन, मालदा टाउन से आनंद विहार के बीच इन स्टेशनों पर होगा ठहराव,जानें साहिबगंज के अलावा किस स्टेशन पर होगा स्टॉपेज"
Post a Comment