बीडीओ की अध्यक्षता में मंडरो में हुई बैठक, लोकसभा चुनाव हेतु दिए गए दिशा–निर्देश
साहिबगंज : गुरुवार को मंडरो प्रखण्ड के सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मंडरो प्रखंड अंतर्गत सभी बी.एल.ओ., सुपरवाइजर, सेक्टर ऑफिसर, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक के साथ लोक सभा आम चुनाव-2024 से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक की गई।
उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मतदाता पर्ची वितरण, मतदान केंद्र प्रबंधन, पोल डे एक्टिविटी, पोस्टल वैलेट, होम वोटिंग इत्यादि से सम्बन्धित प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दी गई तथा महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश भी दी गई।
उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उँराव, प्रखंड नोडल ऑफिसर मनमोहन फेड्रिंक हांसदा, स्वीप नोडल ऑफिसर राजेश कुमार, सेक्टर ऑफिसर एहसान अहमद, हेमंत सिंह, बी.एल.ओ. सुपरवाइजर शंकर कुमार, बीरेंद्र टोप्पो, रंजन कुमार, परेशचंद्र घोष, बिनोद कुमार साह, शिक्षा विभाग के बी. आर. पी., सी.आर.पी, बी.पी.एम, जे.एस.एल.पी.एस, प्रखंड समन्वयक एस.बी.एम. समेत सभी पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक एवं सभी बी.एल.ओ. उपस्थित थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "बीडीओ की अध्यक्षता में मंडरो में हुई बैठक, लोकसभा चुनाव हेतु दिए गए दिशा–निर्देश"
Post a Comment