जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त द्वारा निर्वाचन के कार्यों की तैयारी की समीक्षा की गईं।
साहिबगंज : मंगलवार की देर शाम राजमहल लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुनाव के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती ने निर्वाचन की तैयारियों को लेकर विभिन्न कोषांगों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने सभी कोषांगवार समीक्षा करते हुए निर्वाचन को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उनके कार्य दायित्व के संबंध में आवश्यक दिशा–निर्देश दिया और निर्वाचन को लेकर सभी तैयारियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं डाक मत पत्र से मतदान होनेवाले प्रक्रिया की भी समीक्षा करते हुए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वालों की जानकारी ली।
स्ट्रांग रूम, काउंटिंग हाॅल को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला में सीआरपीएफ के लिए बने अवासान पर मूलभूत सुविधाओं के लिए उचित दिशा–निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार,
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद उपस्थित थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-उपायुक्त द्वारा निर्वाचन के कार्यों की तैयारी की समीक्षा की गईं।"
Post a Comment