जेएमएम के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन आज आएंगी पाकुड़, विजय हांसदा के चुनावी सभा को करेंगी संबोधित


पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सांसद विजय हांसदा ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित करियो डीह मैदान में झामुमो के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन शुक्रवार को लगभग ढाई बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी।

जेएमएम के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन आज आएंगी पाकुड़, विजय हांसदा के चुनावी सभा को करेंगी संबोधित

निरीक्षण के दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव सुलेमान बास्की, जिला उपाध्यक्ष अजीजूल इस्लाम, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हबीबुर रहमान, दयानंद भगत सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता   उपस्थित थे।

सांसद विजय हांसदा के द्वारा मंच निर्माण, हेलीपैड और कार्यकर्ता तथा आम नागरिकों के बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और वहां काम करने वाले कर्मियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "जेएमएम के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन आज आएंगी पाकुड़, विजय हांसदा के चुनावी सभा को करेंगी संबोधित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel