अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया छापेमारी अभियान, दर्ज किया गया फरार अभियोग
साहिबगंज : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 01 लोकसभा क्षेत्र राजमहल के लिए मतदान की तिथि एक जून 2024 निर्धारित है।
इसी क्रम में अवैध शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती के निदेशानुसार गुरुवार को जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के आदेशानुसार उत्पाद बल के सहयोग से थाना क्षेत्र के कबूतरखोपी स्थित ढालू टोला के कई घरों में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।
छापामारी अभियान के दौरान जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत कई घरों में सघन छापामारी कर कुल 300 किलोग्राम जावा मुहुआ और सैकड़ों लीटर अवैध चुलाई शराब विनाष्ट किया गया। उक्त छापामारी अभियान में ढालू टोला गांव के शराब बेचने वालों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है। इस छापेमारी अभियान में जिरवाबाड़ी थाना के सयायक अवर निरीक्षक और पुलिस बल मुख्य रूप से शामिल थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "अवैध शराब के विरुद्ध चलाया गया छापेमारी अभियान, दर्ज किया गया फरार अभियोग"
Post a Comment