जिला के अधिकांश विभागों का कन्वर्जन बैठक हुआ संपन्न
साहिबगंज : उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उधान, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई , जेटीडीएस, जेएसएलपीएस, मनरेगा, एसबीएम जेजेएम की कन्वर्जन की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा कर योजनाओं द्वारा लाभुकों को ससमय लाभ देने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद,
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. हरिशंकर झा, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस मो. मार्टिन तारीक, जिला अग्रिम बैंक पदाधिकारी सुधीर कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "जिला के अधिकांश विभागों का कन्वर्जन बैठक हुआ संपन्न"
Post a Comment