जिला प्रशासन की ओर से शहीद कुलदीप उरांव की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
साहिबगंज : शहीद कुलदीप उरांव की चौथी पुण्यतिथि पर जैप-9 कार्यालय परिसर के नजदीक स्थित समाधि स्थल पर उपायुक्त हेमंत सती, नगर प्रशासक सोमा खंडैत, अनुमंडल एसडीपीओ एवं अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उपायुक्त ने शहीद के परिवार एवं स्वजनों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना।
02 जुलाई, 2020 को जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए थे कुलदीप
गौरतलब है कि 02 जुलाई, 2020 को सीआरपीएफ के जवान कुलदीप उरांव जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। भारत सरकार ने कुलदीप उरांव को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।उनकी पत्नी वंदना उरांव ने दिल्ली में यह सम्मान प्राप्त किया था।
शहीद की पत्नी वंदना उरांव बंगाल पुलिस में कार्यरत हैं। इस मौके पर शहीद कुलदीप उरांव के पिता घनश्याम उरांव, पत्नी वंदना उरांव,भाई प्रदीप उरांव, पुत्री यशा उरांव, पुत्र अंश उरांव आदि मौजूद थे।
✍ संजय कुमार धीरज
0 Response to "जिला प्रशासन की ओर से शहीद कुलदीप उरांव की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई"
Post a Comment