पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक निरक्षण के क्रम में पहुंचे कटिहार
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह शनिवार काे अपने टीम के साथ निरक्षण के क्रम में कटिहार पहुंचकर निरक्षण किया। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईसीआर रेल महाप्रबंधक सिंह कटिहार स्थित इसीआर के रनिंग रूम और क्रू लॉबी का निरक्षण करते हुए संबंधित रेल अधिकारियों को कई दिशा–निर्देश दिए।
मौके पर इसीआर के रेल महाप्रबंधक के साथ समस्तीपुर डीआरएम, पूर्व–मध्य रेल के सीटीपीएम समेत अन्य अधिकारीयो के अलावा कटिहार एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह, सीनियर डीईई संजीव पुस्कर सहित कटिहार रेलमंडल के भी कई रेल अधिकारी मौजूद थे।
वहीं मात्र एक घंटे के अंदर इसीआर के रेल महाप्रबंधक कटिहार से पुन: अपने निरक्षण ट्रेन से इसीआर के सभी रेल अधिकारियों के साथ हाजीपुर के लिए रवाना हुए। गौरतलब है की इन दिनों इसीआर के रेल महाप्रबंधक द्वारा लगातार निरक्षण का दौरा जारी है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक निरक्षण के क्रम में पहुंचे कटिहार"
Post a Comment