54 फिट का कांवर लेकर झूमते–गाते शिवगादी को प्रस्थान हुए दर्जनों कांवरिए
साहिबगंज : धर्म जनजागरण जत्था की ओर से सावन के पवित्र माह की तीसरी सोमवरी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुक्तेश्वर गंगा घाट से आस-पास के गांवों के दर्जनों कांवरिए मिनी बैद्यनाथ धाम कहे जाने वाले शिवगादी जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान किया।
सोमवार को शिव भक्त कांवर लेकर शिवगादी धाम के लिए बाबा का जयकारा लगाते हुए हर्ष व उल्लास के साथ रवाना हुए। सुबह कांवरिए भक्तिमय संगीत में थिरकते हुए नगर भ्रमण किया। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह समाजसेवियों ने कांवरियों को जलपान और शरबत पिलाया।
इसके साथ ही दवा सहित खाद्य सामग्री वितरित किए गए। सोमवार की सुबह सैकड़ों शिव भक्त मुक्तेश्वर गंगा घाट के शिव मंदिर के पास एकत्रित हुए। इसके बाद कांवड़ियों का जत्था भक्ति संगीत में थिरकते हुए मुख्य चौक–चौराहों से होते हुए पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी, साक्षरता चौक पहुंचे।
इस बीच साक्षरता चौक पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने कांवरियों को सम्मान देते हुए और पुष्प वर्षा करते हुए वहां से रवाना किया। मिथलेश भगत ने बताया कि धार्मिक समभाव बनाए रखने, हिंदू धर्मावलंबियों को एकजुट करने और सनातन संस्कृति की रक्षा के उद्देश्य से यह कांवर यात्रा निकाली गई है। लोगों ने सभी कांवरियों के शुभ यात्रा कि कामना की।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "54 फिट का कांवर लेकर झूमते–गाते शिवगादी को प्रस्थान हुए दर्जनों कांवरिए"
Post a Comment