जन्माष्टमी पर बच्चे – बच्चियों के बाल रूप राधा – कृष्ण, सोसल साइट पर जमकर हो रहा वायरल


जन्माष्टमी पर बच्चे – बच्चियों के बाल रूप राधा–कृष्ण की फोटो सोसल साइट पर जमकर हो रहा वायरल, मध्य रात्रि कृष्ण लेंगे जन्म

जन्माष्टमी पर बच्चे – बच्चियों के बाल रूप राधा–कृष्ण की फोटो सोसल साइट पर जमकर हो रहा वायरल, मध्य रात्रि कृष्ण लेंगे जन्म

साहिबगंज : कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूजा घरों और मंदिरों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। घर में छोटे–छोटे बच्चों को बालरूप में कान्हा और राधा के रूप में मां, अपने बच्चों को तैयार कर सेल्फी ले रहीं हैं और सोशल साइट पर उसे लोड कर वायरल भी कर रहीं हैं।

कृष्ण मंदिरों में कृष्ण भगवान के गीतों से धरा गुंजायमान है। इधर साहिबगंज में भी हर कोई भगवान के लिए नए वस्त्र, मुकुट, आभूषणों की खरीदारी करता नजर आया। दुकानदारों ने भी आकर्षक ढंग से सभी सामग्री सजा रखी है। कृष्ण बाल लीलाओं की सुंदर झांकी सजाने में लोग जुटे हैं।

राधाकृष्ण मंदिर में भक्त व पुजारीगण भगवान के जन्मोत्सव की तैयारियों को अन्तिम रूप देने में लगे हैं। भगवान के लिए नए वस्त्र मंगवाए गए हैं। मंदिर परिसर में झालर आदि की व्यवस्था की गई है। पंडित अनुकूल चंद्र ने बताया कि सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृति का श्रेष्ठतम पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को है।

द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहणी नक्षत्र में रात्रि 12 बजे हुआ था। यह पावन योग सोमवार को रात्रि 12 बजे पड़ रहा है। 26 अगस्त को रात्रि नौ बजकर 10 मिनट पर भगवान के जन्म का नक्षत्र रोहणी प्रवेश करेगा। घरों में 9 बजकर 15 मिनट से 12 बजे के मध्य भगवान जन्मोत्सव का पूजन किया जाएगा।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "जन्माष्टमी पर बच्चे – बच्चियों के बाल रूप राधा – कृष्ण, सोसल साइट पर जमकर हो रहा वायरल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel